जस्सूसर गेट पर नाली बनी नाला, सड़क पर बही ‘मिनी नहर’, आवागमन बाधित

0
47
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। जस्सूसर गेट पर नाले की ओवरफ्लो समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। बीते तीन दिनों से नगर निगम इस जाम नाले को खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पूगल फांटा जाने वाली सड़क पर नाला बहकर ‘मिनी नहर’बन गया है, जिससे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। तीन दिन की मेहनत बेकार, अब सड़क तोड़ने की जरूरत क्षेत्र के जमादार अशोक बोहरा ने बताया कि उनकी टीम ने नाले की सफाई के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन सड़क के बीचों-बीच नाले में एक पट्टी का टुकड़ा फंसा होने की आशंका है। इसे निकालने के लिए सड़क और नाले दोनों को तोड़ना पड़ेगा, जिसके लिए जिला कलेक्टर या यूआईटी की अनुमति जरूरी होगी। जब तक यह अनुमति नहीं मिलती, तब तक समस्या का समाधान मुश्किल है।

लंबे समय से बनी हुई है समस्या, आश्वासन मिले लेकिन समाधान नहीं यह समस्या पिछले कई महीनों से जस्सूसर गेट क्षेत्र में बनी हुई है। जब सुशीला कंवर नगर निगम की मेयर थीं, तब उन्होंने यहां का दौरा कर इस नाले को दोबारा बनवाने का आश्वासनदिया था। लेकिन समस्या जस की तस बनी रही, और अब स्थिति और भी खराब हो गई है। राहगीरों और स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी।


नाले के ओवरफ्लो होने से आसपास के मोहल्लों के लोग और राहगीर बेहद परेशान हैं। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, और दोनों ओर से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इससे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है जिससे स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। नगर निगम और यूआईटी क्या उठाएंगे अगला कदम।

अब सवाल यह है कि नगर निगम और यूआईटी इस समस्या को हल करने के लिए क्या ठोस कदम उठाएंगे।क्या अनुमति मिलने के बाद सड़क को तोड़ा जाएगा, या फिर कोई वैकल्पिक समाधान निकाला जाएगा? आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग अगर आप जस्सूसर गेट से पूगल फांटा की ओर जा रहे हैं तो सलाह दी जाती है कि उस रास्ते को फिलहाल न चुनें। इसके बजाय कोठारी हॉस्पिटल के पास से होकर पूगल फांटा की तरफ जाएं ताकि असुविधा से बचा जा सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विकट समस्या का समाधान कब तक निकालता है, या फिर स्थानीय जनता को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here