जयदीप बियानी ने बीकानेर क्रिकेट संघ की मान्यता रद्द की

0
99
- Advertisement -

जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का सीएससी विवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को रद्द करने की बाद अब बीजेपी विधायक और एड हॉक कमिटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी ने गुरुवार को बीकानेर जिला क्रिकेट संघ पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए मान्यता को रद्द कर दिया। इसके बाद  बीकानेर जिला क्रिकेट संघ ने जयदीप बिहानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बिहानी बोले काफी शिकायतें मिल रही थी

एडहोक कमेटी कन्वीनर जयदीप बिहानी ने बताया बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ काफी शिकायती मिल रही थी इसके बाद 19 मई को एडहोक कमेटी द्वारा बीकानेर जिला क्रिकेट संघ से वित्तीय और चुनाव संबंधी जानकारी मांगी गई थी लेकिन बीकानेर जिला क्रिकेट संघ द्वारा निर्धारित वक्त में एडहोक समिति को किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई । इसके बाद कमेटी द्वारा बीकानेर जिला क्रिकेट संघ को एक नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया।  इसके बाद राजस्थान खेल अधिनियम धारा 30 सी के तहत कमेटी ने बीकानेर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को रद्द करने का फैसला किया है ।

किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं 

बिहाणी ने बताया राजस्थान क्रिकेटर संगठन में किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस भी जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिलेगी, उनकी नियमों की तरह जांच करवाई जाएगी, अगर जांच में वह दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ शस्त्र से सख्त कार्रवाई की जाएगी । बिहाणी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेटर संगठन को लेकर बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है।  इसका गलत प्रभाव राजस्थान क्रिकेट और खिलाड़ियों का नजर आ रहा है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here