- Advertisement -
— सुविख्यात वेटलिफ्टर पवन कुमावत हैं हनी के पिता
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
जयपुर ग्रामीण। जयपुर के लालचंदपुरा निवासी हनी कुमावत ने पूर्णिमा इंस्टीट्यूट जयपुर में हुई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर
जयपुर का नाम रोशन किया है। हनी कुमावत के कोच कमलेश शर्मा एवं गजेंद्र शर्मा ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब है कि हनी कुमावत के पिता पवन कुमावत देश के जाने माने वेटलिफ्टर हैं। पवन कुमावत ने भी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कई स्वर्ण पदक, रजत पदक सहित सैंकड़ों पदक जीते हैं। अब उनके बेटे हनी कुमावत भी खेल में ही उनका नाम रोशन कर रहा है। अपने पुत्र की सफलता पर पवन कुमावत ने उसके दोनों कोच का आभार जताते हुए हनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पवन कुमावत ने बताया कि हनी अभी सुबोध कॉलेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है।
- Advertisement -