- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
उपखंड क्षेत्र के बोसरिया पंचायत के श्री श्याम सेवा समिति व मालियों की झोपड़िया से शनिवार को सुबह 11 बजे पैदल यात्रा रवाना हुई ।जो दोपहर में खाटू श्याम बाबा नगरफोर्ट स्थित श्याम मंदिर पहुंची|
पैदल यात्रा में श्याम बाबा की भव्य झांकी व डीजे के साथ बाबा के निशान कों लेकर पदयात्री जयकारो के साथ नाचते गाते हुए जुलूस के साथ रवाना हुई| सभी भक्तजन श्याम दरबार में पैदल यात्री पहुंचकर दर्शन कर और निशान ध्वज बाबा श्याम को चढ़ाएं गए।
इसमें श्याम प्रेमी शैलेश शर्मा, विष्णु जांगिड़, राजाराम चौधरी, बोलता राम मीणा, महावीर चौधरी, प्रेम सिंह, कन्हैया लाल महावर, मनोज सैनी, परशुराम सैनी, कन्हैया लाल सैनी, बबलू सैनी, सुरेश सैनी ,राजकुमार सैनी ,कुलदीप सैनी सहित महिला और बच्चे शामिल थे ।
- Advertisement -