राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया ,दिलवायी मतदान करने की शपथ

0
10
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां शनिवार को विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कृषि उपज मंडी में मनाया गया जिसमें उपखंड अधिकारी उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की उपस्थिति में उपस्थित समस्त गणमान्य द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मतदाता दिवस पर दिए गए संदेश को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया । इसके बाद राजकीय महाविद्यालय उनियारा के विद्यार्थी देवाराम एवं सोनू के द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में संदेश दिया गया। एवं इसके पश्चात उपखंड अधिकारी उनियारा द्वारा शतायु मतदाता धापू देवी को मतदाता दिवस के उपलक्ष पर सम्मानित किया गया । दिव्यांग मतदाता विमल पंडित, धन्ना लाल शर्मा , महावीर कुशवाहा, राजू महावर, अशोक सैनी को भी सम्मानित किया गया इसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पर्यवेक्षक दौलत सिंह चौहान एवं ओमप्रकाश बलाई ,बी एल ओ छोटू लाल मेघवंशी खेमराज मीणा रमेश चंद वर्मा रामहेत मीणा मानसिंह कुशवाह सूरजमल जाट को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा अपने सम्बोधन में 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में विस्तार से बताया एवं कहा कि कोई भी मतदाता पीछे नहीं रहना चाहिए समस्त मतदाताओं को एक साथ रहकर लोकतंत्र मैं अपनी भागीदारी करनी चाहिए इसके पश्चात मतदाता दिवस के उपलक्ष पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें समस्त उपस्थिति के हस्ताक्षर करवाए गए ।इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र के पलाई स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया ।जिसमें प्रधानाचार्य गीता मीणा एवं बी एल ओ मुरारीलाल मीणा ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई ।साथ ही मतदान दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला ।इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र छात्रा एवं आम ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here