लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रुद्रप्रयाग केदारनाथ । केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार को सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत सात यात्रियों की मृत्यु हो गई ,इनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है । हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार मौसम में खराबी के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर आर्यन एवियशन कंपनी का है। हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र के दो दो उत्तराखंड गुजरात के एक-एक यात्री सवार थे। पायलट राजवीर सिंह चौहान जयपुर राजस्थान के रहने वाले थे । गौरीकुंड से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि आग में झुलसने की वजह से डेड बॉडी को आईडेंटिफाई करने में मुश्किल हो रहा है ।मृतकों का डीएनए टेस्ट होगा ,उसके बाद ही परिजनों को शव सौंपे जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सर्विस के सख्त नियम बनाए जाएंगे। इसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और उड़ान से पूर्व मौसम विभाग की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाएगा । मृतकों के नाम इस प्रकार है । पायलट राजवीर सिंह जयपुर -राजस्थान, विक्रम सिंह रावत उत्तराखंड ,विनोद देवी उत्तर प्रदेश, दृष्टि सिंह उत्तर प्रदेश ,राजकुमार सुरेश गुजरात ,सरदार राजकुमार जायसवाल महाराष्ट्र ,काशी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सीएम धामी ने बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि आठ दिन पहले भी एक हेलीकॉप्टर की रुद्रप्रयाग में सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।