लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) से संजय चौधरी की रिपोर्ट
राजियासर थाना क्षेत्र में अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों के टकराने के बाद भीषण आग लग गई । आग लगने के कारण 6- 7 वाहन जलकर राख हो गई । बताया गया कि घने कोहरे के चलते करीब 6- 7 गाड़ियां आपस में टकरा गई।
टकराने के बाद इन गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने के कारण आसपास अफरा तफरी मच गई और लोगों ने गाड़ियां छोड़कर अपनी जान बचाई । इसके बाद लोगों की सूचना के बाद मौके पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड ने आप पर काबू किया। हालांकि शुक्र है कि किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई क्योंकि लोगों ने आग लगते ही कूद कर जान बचाई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबी लाइन लग गई। जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सुव्यवस्थित किया । जनहानि नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन गाड़ियां टकराने और आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।