राजस्व ग्राम मंडा खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर सोपा ज्ञापन

0
5
- Advertisement -

 

करौली  से नवीन शर्मा
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

करौली।  जिला मुख्यालय पर आज मासलपुर तहसील के ग्राम मंडा खेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मंडा खेड़ा बनानेकी मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।

ग्रामीनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पूर्ब मे ग्राम मंडा खेड़ा को ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त था लेकिन 1962 के बाद ग्राम पंचायत खेड़िया में शामिल कर देने के बाद यह राजस्व ग्राम ही रह गया। ग्रामीणों ने बताया कि मंडा खेड़ा गाँव के पास मलूकपूरा सेमरपुरा कसौले का पूरा पाटियान का पूरा जों कि मंडा खेड़ा कि ही ढाणीयाँ हैं ,जिनकी जनसंख्या आबादी लगभग 4000 से ज्यादा है । गांव के समीप ही मेंगरा खुर्द व हकीम पूरा राजस्व ग्राम है, जिनकी दूरी मात्र आधा पोना किलोमीटर है, जिनको अगर शामिल कर दिया जाये तो मंडा खेड़ा ग्राम पंचायत अपने पूर्ण मूल रूप मे आ सकती है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि केसर सिंह का पुरा गांव के लोगों द्वारा राजनीतिक दबाब व समूह बनाकर ग्राम पंचायत बनाने में व्यवधान पैदा किया जा रहा है।  ऐसी स्थिति मे धरातलीय सर्वेक्षण करा कर जनहित मे मांडा खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाया जाए जिससे पुराने ग्राम पंचायत मंडा खेड़ा के रूप में पहचानी जा सके।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here