- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली। नवीन शर्मा
करौली। नये साल को लेकर करौली पुलिस हुई एक्टिव। अब नये साल से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य, आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने टेंपो, ऑटो पर यातायात नियमों के स्टिकर लगाकर अवेयरनेस अभियान का किया आगाज।
पुलिस अधीक्षक ने कहा- नए साल में जिले के आमजन ले संकल्प,नए साल से बिना चेतावनी के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना होगा अनिवार्य।विना हेलमेट पाए जाने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई। जिससे दुर्घटनाओं से होने वाली असमायिक मौतों पर लग सके लगाम।
- Advertisement -