पादूकलां (नागौर) राकेश शर्मा पादूकलां।निकटवर्ती ग्राम जैजासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में टेबलेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन।जिसमें अतिथियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये इससे पूर्व मेधावी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का भी राजस्थानी परंपरा अनुसार माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य चेना राम बेरवाल ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021_22 एवं 2022_23 के पात्र मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये । राज्य सरकार द्वारा मेरीट में आने वाले विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये । जिसमें योगेश गोदारा, उमेश मेघवाल, कोमल मेघवाल को टेबलेट दिये गये । कार्यकम में प्रधानाचार्य चेना राम बेरवाल, भामाशाह लिखमा राम चौधरी, भीका राम बेरवाल, कान दास वैष्णव, स्टाफ सदस्य पोकर राम कापड़ी, शंकर लाल जाजड़ा, काना राम, भगवान सिंह राठौड़, जगदीश चन्द्र, हरिओम, सोहन राम, कैलाश, रामचन्द्र, शिवजी राम, कानाराम बेरवाल, रामेश्वरलाल, नाथू राम उपस्थित रहे ।
जैजासनी में मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण
- Advertisement -
- Advertisement -