लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।(आर एन सांवरिया) राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला जयपुर शहर के चुनाव आज जयपुर में मुकेश पीपल की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक व सलाहकार( पूर्व प्रदेश महामंत्री) सुरेश कुमार देशबंधु चुनाव पर्यवेक्षक लल्लू राम बुनकर ,चुनाव अधिकारी पंकज कुमार गर्ग की देखरेख में संपन्न हुए।
प्रथम सत्र में विगत सत्र का कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। सभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा ,अध्यक्ष सर्वसम्मति से विकास आसीवाल उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महामंत्री महेंद्र बुनकर,महिला मंत्री नमिता सोलंकी,महिला उपाध्यक्ष मूर्ति जी ,महिला मोर्चा मंत्री रेणुका खडकवाल ,कोषाध्यक्ष अश्विन कुमार ,प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी नवीन कादेरा को सर्वसम्मति से बनाया गया। सभी जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा शपथ दिलवाई गई l
इस सम्मेलन में जयपुर अनीता, पंकज कुमार ,भवानी शंकर, नरेंद्र ,अश्वनी ,नीरज, अखिल, प्रवीण, नरेश ,रितु, विजय , नवल ,रामफूल , तरुण , अजय , कमल ,योगेश डूचानिया आदि सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार गर्ग द्वारा किया गया l
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के आसीवाल जिला अध्यक्ष,बुनकर बने महामंत्री
- Advertisement -
- Advertisement -