- Advertisement -
अच्छी सेवाएं देने पर सभी डॉक्टरोँ का सम्मान किया
मकराना। (अब्दुल सलाम गैसावत)मकराना शहर में युकेआर ग्रुप के तत्वावधान में जूसरी रोड पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 155 मरीज लाभांवित हुए। इस दौरान समाजसेवी अल्लाहनूर रान्दड, ने नोटों की माला पहनाकर सभी डॉक्टरोँ का सम्मान किया गया और आए हुए मरीजों को उपहार दिया गया । मौलाना कमरे आलम ने सभी मरीजों को शिफा व तंदुरुस्त होने की दुवाऐ खेर की । शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज दुबे, रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉ. जलज मीणा, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. कविश शर्मा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.गरिमा, वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. निरंजन सिंह ने सेवाएं दी। शिविर में बीएमडी, कैल्शियम व शुगर आदि जांचें भी निशुल्क की गई।
- Advertisement -