कामां (हरिओम मीणा वरिष्ठ संवाददाता )

काम में चल रही अन्नपूर्णा रसोई योजना में जबरदस्त भष्टाचार देखा गया अन्नपूर्णा रसोई संचालक फर्जीवाड़ा कर छोटे बच्चों को बुलाकर उनके फोटो अपलोड करके बिल उठा रहा था बताया जा रहा है कि सुबह शाम 25 30 बच्चों को बुलाकर फोटो खींचना था और किसी बच्चे को भोजन नहीं देता सरकार से प्रति थाली 22 रुपए के हिसाब से और सरकार को चूना लगा रहे थ५

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई का 200 थालियां का प्रतिदिन का टारगेट पूरा करने के लिए रसोई संचालक इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था जबकि कम शहर में अंदर तीन अन्नपूर्णा रसोई योजना पर 50 थालियां का टारगेट होता है लेकिन कम कोसी चौराहे स्थित अन्नपूर्णा रसोई यो का टारगेट पूरा करके बिल उठा रहा था


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.