जयपुर ।मालवीय नगर के झालाना स्थित खटीको का मोहल्ले में दिनदहाड़े एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मेडिसिंस मेडिसिं हत्या करने के मामले में हत्यारे की पहचान पड़ोसी युवक शिव प्रताप के रूप में हुई है ।लेकिन इसके साथ ही मृतिका की ननंद शक के दायरे में है । बताया जा रहा है कि मृतका की ननंद ने पुलिस को बताया था कि वह आवाज सुनकर जब मृतका के कमरे में पहुंची तो आरोपी ने उसे धक्का देकर पटक दिया और आरोपी फरार हो गया। लेकिन उसने आरोपी को पहचानने से इनकार कर दिया था और बताया था कि आरोपी ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा और मृत्यु का के पति से जब विश्व के बारे में जानकारी जुटा तो उसने आरोपी की पहचान कर ली और बताया कि यह आरोपी तो मेरा पड़ोसी शिव प्रताप है और सामने ही रहता है यही नहीं जिस दुकानदार से आरोपी ने हत्या के लिए चाकू खरीदा था उसे दुकानदार में भी आरोपी की पहचान कर ली और कहा कि आरोपी ने उसे कहा था कि मुझे ऐसा चाकू दो जिससे मांस काटा जा सके इसके बाद ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है करीब 10 टीम में बनाई गई है जो आरोपी की तलाश कर रही है मृतक और उसका परिवार घर के ताला लगाकर फरार है। मृतक्क के पति ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उनका और पड़ोसी का नाली के पानी और पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था लेकिन यह कोई ऐसा बड़ा मामला नहीं था लेकिन उसे दिन के बाद से आरोपी उनसे बातचीत नहीं करता था। सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस में मित्रता की नरक का मोबाइल खाना तो मोबाइल फॉर्मेट किया हुआ था और यह फॉर्मेट मर्डर के आसपास के समय ही किया गया था से ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं यह मृतका की नणद से युवक का कोई प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है ।जिसमें भाभी अड़चन बन रही हो, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया हो। पुलिस एंगल से भी मामले की तार जोड़कर देख रही है फिलहाल तो यह साफ हो गया है कि आरोपी युवक हत्याकांड के बाद से फरार है और पुलिस की 10 टाइम उसकी तलाश कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
जयपुर तिहरे हत्याकांड आरोपी पड़ोसी युवक की पहचान, मृतका की नणद शक के दायरे में!
- Advertisement -
- Advertisement -