नावां में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो डम्पर धरे

0
37
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्टर- मनीष पारीक

डीडवाना नावां।   — कुचामन जिले के नावां शहर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक  ऋचा तोमर के निर्देश पर शनिवार देर रात नांवा थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया और उप अधीक्षक पुलिस कुचामन सिटी अरविन्द विश्नोई के सुपरविजन में थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा के नेतृत्व में सेक्टर गश्त के दौरान दो डम्पर बिना नंबर के बजरीनुमा खनिज पदार्थ से भरे हुए पकड़े गए। दोनों वाहनों में अवैध खनन से लाया गया खनिज पाया गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों डम्परों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा किया। इसके साथ ही खनन विभाग को सूचना भेजकर आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी भेजी गई।

थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि नांवा थाना क्षेत्र में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here