लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रतापगढ़ में स्व. नंदलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि, चित्तौड़गढ़ में जिला कार्यसमिति बैठक को किया संबोधित
जयपुर/चित्तौड़गढ़ (रूपनारायण सांवरिया):
भारतीय जनता पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ की वृहद जिला कार्यसमिति बैठक ओछड़ी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी अध्यक्ष रहे।
राठौड़ ने अपने उद्बोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश घोटालों में डूबा हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाई है।
“हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता” — राठौड़
मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान और अवसर मिलता है। पार्टी “हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता” की नीति पर चलती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं, और उनकी मेहनत के बल पर पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है।
मोदी सरकार की योजनाओं ने भारत को दी नई दिशा
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि —
“भारत अब आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है।”
उन्होंने कहा कि जीएसटी, आर्थिक सुधार, महंगाई पर नियंत्रण, रेलवे का आधुनिकीकरण, वंदे भारत ट्रेन, चंद्रमा पर भारत का झंडा, हर घर सोलर योजना, रोजगार और सहकारिता क्षेत्र में सुधार जैसी योजनाओं ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन ऐतिहासिक उपलब्धियों से विपक्ष बौखला गया है और जनता को भ्रमित करने के लिए अफवाहें फैला रहा है।
कार्यकर्ताओं से की एकजुटता की अपील
राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट की चिंता करने की बजाय भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना ही सच्ची निष्ठा है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में पंचायत, जिला परिषद, जीएसएस अध्यक्ष और बैंक डायरेक्टर चुनावों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा, बशर्ते वे पार्टी की नीति और रीति पर चलें।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा में पद कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व और सेवा का अवसर है।
भाजपा नेताओं की गरिमामय उपस्थिति
बैठक में गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाना, सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, मंत्री पिंकेश पोरवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, सुरेश धाकड़, चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद खेल महाकुंभ के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
स्व. नंदलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतापगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
चित्तौड़गढ़ में आयोजित कार्यसमिति बैठक में भी स्व. मीणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।

















































