लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर में संगठन सृजन अभियान की बैठक में नारेबाजी और तीखी नोंकझोंक, वरिष्ठ नेताओं ने संभाला माहौल
अजमेर :
राजस्थान में आगामी निकाय चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से चल रहे कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के दौरान पार्टी की अंतर्कलह एक बार फिर सार्वजनिक हो गई।
रविवार को अजमेर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक आपस में भिड़ गए।
बैठक में नारेबाजी और हंगामा, आधे घंटे तक रुका कार्यक्रम
एआईसीसी पर्यवेक्षक अशोक तंवर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बैठक में अचानक माहौल गरम हो गया।
बैठक के दौरान निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन जब अपने कार्यकाल पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे, तभी गहलोत गुट के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
जैन ने कहा कि “मेरे कार्यकाल में कांग्रेस प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे, जबकि पहले के कार्यकाल में पार्टी को भारी हार झेलनी पड़ी थी।”
इस बयान पर गहलोत समर्थक भड़क उठे, जिससे दोनों गुटों के बीच जुबानी झड़प शुरू हो गई।
करीब आधे घंटे तक बैठक में हंगामा चलता रहा, जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
वरिष्ठ नेताओं ने कराया बीच-बचाव
मंच पर मौजूद एआईसीसी पर्यवेक्षक अशोक तंवर, पीसीसी पर्यवेक्षक गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, विजय जैन और रामचंद्र चौधरी सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
सभी नेताओं ने संयम बरतने की अपील की और संगठन को एकजुट रखने की बात कही।
“यह विवाद नहीं, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा” — रघु शर्मा
हंगामे के बाद पूर्व मंत्री रघु शर्मा और धर्मेंद्र राठौड़ ने स्थिति को सामान्य करने का प्रयास करते हुए कहा कि इसे विवाद नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा समझा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जहाँ कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने का अधिकार है।
संगठन सृजन अभियान में फिर दिखी गुटबाजी
हालाँकि, इस घटना ने कांग्रेस की अंदरूनी एकजुटता के दावों पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
निकाय चुनाव से पहले जिस अभियान के तहत संगठन को सशक्त करने का लक्ष्य था, वहीं बैठक में हुई नारेबाजी ने पार्टी के भीतर गहलोत-पायलट खेमों की पुरानी खाई को एक बार फिर उजागर कर दिया।

















































