प्रतापगढ़ में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत 2.26 करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज

0
32
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी। महेश सिंह राव की रिपोर्ट

जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F(1) के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित करीब 2 करोड़ 26 लाख 80 हजार रुपये की अवैध संपत्ति फ्रीज कर दी है।

थानाधिकारी छोटीसादड़ी प्रवीण टांक (पु.नि.) द्वारा तैयार प्रस्ताव को भारत सरकार की अधिकृत प्राधिकृत प्राधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी (SAFEMA & NDPS Act), नई दिल्ली ने स्वीकृत किया।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त देवीसिंह सौंधिया राजपूत (निवासी गोमाना) के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के 6 प्रकरण दर्ज हैं। जांच में पता चला कि उसने तस्करी से हुई कमाई से ग्राम जाखमिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2.20 करोड़ रुपये मूल्य का होटल अपनी पत्नी शांतीबाई के नाम पर खरीदा, 5.50 लाख रुपये का पिकअप वाहन अपने नाम पर और 1.30 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल अपने पुत्र अर्जुन सिंह के नाम पर खरीदी।

जिला पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत सरकार की प्राधिकृत प्राधिकारी ने उक्त संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश जारी किया है।

एसपी बी. आदित्य ने बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों और उनके सहयोगियों की अवैध संपत्तियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here