पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग

0
39
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कांग्रेस नेताओं ने एडिशनल एसपी को दी शिकायत, दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

अजमेर, संवाददाता : नितिन मेहरा।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ शहर में लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टरों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडिशनल एसपी दीपक को ज्ञापन सौंपकर पोस्टर लगाने और सोशल मीडिया पर राठौड़ की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष देखने को मिला।

पूर्व पार्षद हेमंत जोधा ने एडिशनल एसपी को दी शिकायत में बताया कि रामगंज थाना क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर “अजमेर छोड़ – अजमेर छोड़” जैसे आपत्तिजनक संदेश और पोस्टर देखे। इसमें राठौड़ की छवि को धूमिल करने और अपमानजनक टिप्पणियां करने की साजिश की गई।

जोधा ने बताया कि इन पोस्टरों में न तो किसी प्रिंटिंग प्रेस का नाम दर्ज है और न ही प्रकाशक का। यह स्पष्ट है कि यह पोस्टर षड्यंत्रपूर्वक राठौड़ की बढ़ती लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार और चिपकाए गए हैं। उन्होंने मांग की कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पोस्टर लगाने वालों और प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर पीसीसी सचिव कैलाश झालीवाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, एडवोकेट विवेक पाराशर, एडवोकेट बृजेंद्र सिंह राठौड़, विकास चौहान, चितलेश बंसल, मुकेश सबलानिया, भंवर सिंह राठौड़ सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उदाहरण प्रस्तुत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here