- Advertisement -
मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई पर हमले के प्रयास की निंदा- लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।सर्वोच्च न्यायालय में माननीय मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की असंवैधानिक घटना के विरोध में डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था, राजस्थान के तत्वावधान में कल 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को जिला न्यायालय परिसर, बनीपार्क, जयपुर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हितेश रही महासचिव राजेश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायपालिका की गरिमा, संविधान की प्रतिष्ठा और Rule of Law की भावना की रक्षा करना है।
संस्था का बयान
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हितेश राही एडवोकेट और महासचिव राजेश वर्मा एडवोकेट ने एक संयुक्त बयान में कहा —
“सुप्रीम कोर्ट में माननीय मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई जी पर जूता फेंकने का प्रयास पूरे अधिवक्ता समाज के सम्मान पर प्रहार है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि संविधान और न्याय व्यवस्था पर भी हमला है।”
विरोध कार्यक्रम का विवरण
तिथि: 7 अक्टूबर 2025
समय: दोपहर 1:00 बजे से
स्थान: जिला न्यायालय परिसर, बनीपार्क, जयपुर
विशेष: सभी अधिवक्ता साथी काली पट्टी बांधकर विरोध में शामिल होंगे।
जुलूस: न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर संपूर्ण कोर्ट सर्कल की परिक्रमा की जाएगी।
अंत में: माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
संस्था की अपील
डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था, राजस्थान ने सभी अधिवक्ता साथियों से समय पर उपस्थित होकर एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की है।
संस्था ने कहा कि यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की आत्मा की रक्षा के लिए है।
- Advertisement -

















































