- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
दूदू (जयपुर)।राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के फेसबुक पोस्ट पर जातिसूचक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी मानसिंह राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागृह (JC) भेज दिया है।
इस मामले में डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हितेश राही एडवोकेट के नेतृत्व में गठित अधिवक्ता टीम ने परिवादी गणेश बेरवा की ओर से अदालत में पैरवी की।
अष्टमी पर की थी फेसबुक पोस्ट
नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने पूजा-अर्चना करते हुए अपनी एक फोटो फेसबुक पेज पर साझा की थी और प्रदेशवासियों को अष्टमी पूजन की शुभकामनाएं दी थीं। इसी पोस्ट पर आरोपी मानसिंह राठौर ने जातिसूचक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी।
सूत्रों के अनुसार, राठौर ने टिप्पणी में न केवल डॉ. बैरवा की जाति पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
लाखों लोगों ने देखी पोस्ट, भड़का समाज
डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा की फेसबुक आईडी पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सहित लाखों लोग जुड़े हुए हैं। इस कारण यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई।
पोस्ट के वायरल होने के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और इलाके के लोगों ने आरोपी के खिलाफ दूदू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अदालत ने भेजा जेल
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मानसिंह राठौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेजने के आदेश दिए। वर्तमान में मामला अदालत में विचाराधीन है और सुनवाई जारी है।
- हितेश राही बोले — “न्याय की दिशा में एक सख्त कदम”
डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हितेश राही एडवोकेट ने कहा कि “यह निर्णय उन लोगों के लिए संदेश है जो सोशल मीडिया पर जातिसूचक या अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं। कानून सबके लिए समान है और ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- Advertisement -

















































