कोटड़ी कस्बे में अग्नि वीरों का किया सम्मान

0
50
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के कोटडी कस्बे के माली समाज के होनहार जवान मुरली माली एवं उसके साथी तनिष्क वैष्णव द्वारा अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर प्रथम बार अपने गांव कोटडी में आने पर माली समाज कोटडी द्वारा अग्नि वीरों का साफा एवं माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महावीर प्रसाद माली ने बताया कि कोटडी शहर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। इसके अलावा भी अग्नि वीरों का जगह-जगह साफा एवं फुल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में महावीर, भेरूलाल, देवकरण, ओम प्रकाश, छोटू लाल, नारायण, गोपाल लाल, छितर लाल, शंकर लाल, रतनलाल, भेरूलाल, नारू लाल, देवकरण, उदय लाल, रामेश्वर, हीरालाल, सोहनलाल माली सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here