लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सांभर थाना क्षेत्र में हादसा; कार चालक फरार
सांभर लेक, रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी
सांभर थाना क्षेत्र के नौरगपुरा गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 60 वर्षीय भूरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उनकी बहू हरफूल देवी और बेटा कृष्ण गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक भूरी देवी बेगस गांव की निवासी थीं, जबकि घायल हरफूल देवी और कृष्ण गुर्जर पालवास गांव से हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को फुलेरा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।
सांभर थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

















































