लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विधायक ने दी चेतावनी, कार्रवाई नहीं होने पर होगा किसान आंदोलन
धरियावद
कृषि मंडी भूमि पर लगाया सूचना बोर्ड
धरियावद कृषि मंडी भूमि अधिग्रहण को लेकर कृषि मंडी की विशेष टीम ने अधिग्रहण का सूचना बोर्ड लगाया।
बोर्ड पर साफ लिखा गया —
“उक्त सम्पत्ति 35 बीघा कृषि मंडी धरियावद की निजी सम्पत्ति है।”
इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी, विधायक थावरचंद मीणा, किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विधायक की चेतावनी
विधायक थावरचंद मीणा ने प्रशासन को सख़्त चेतावनी दी:
-
यदि अगले 24 घंटे में राजस्व विभाग बकाया कार्रवाई पूरी नहीं करता,
-
तो किसान भारी संख्या में इस जमीन पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
-
इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

निर्णय और कार्रवाई की पृष्ठभूमि
सूचना बोर्ड लगाने का निर्णय उपखंड कार्यालय में
-
उपखंड अधिकारी और राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में लिया गया।
विवादित जमीन का सीमांकन पिछले सात दिन से टल रहा था, क्योंकि बरसात के चलते राजस्व विभाग असमर्थ बता रहा था।
उच्च न्यायालय के आदेश पर टीम तैनात
-
जयपुर से कृषि विभाग के डायरेक्टर राजेश चौहान के निर्देश पर विशेष टीम गठित हुई।
-
जोधपुर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कब्जा लेने के लिए पिछले 3 दिन से आधा दर्जन से अधिक अधिकारी धरियावद में तैनात हैं।
-
टीम ने कृषि मंडी की जमीन का मुआयना कर उपखंड अधिकारी को सुपुर्द करने पर विचार-विमर्श किया।
अब बड़ा सवाल
क्या 24 घंटे के भीतर राजस्व विभाग कार्रवाई करेगा?
या किसान आंदोलन का बिगुल बजा देंगे?
















































