- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने बुधवार को बीकानेर में अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा।
“राजस्थान में अपराध बढ़ रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं”
हनुमान बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा,
“किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं। अपराध होता है तो सरकार तब तक कुछ नहीं करती जब तक दिल्ली से पर्ची नहीं आती। राजस्थान में आज पर्ची सरकार चल रही है।”
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पनौती करार देते हुए कहा कि जब से मुख्यमंत्री बने हैं भजनलाल शर्मा राजस्थान में, कई संकट बने हुए हैं, इन दिनों में राजस्थान में आग लगने का संकट बना हुआ है ,जो कई बसें और कार जलने के कारण कई लोग मर चुके हैं, हमें अब ऐसी पनौती को बर्दाश्त नहीं करना है।
2027 के चुनाव में ‘बदलाव की राजनीति’ का आह्वान
बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रदेश में बदलाव की राजनीति को मजबूत करें। उन्होंने कहा,
“हमें ऐसी सरकार को बर्दाश्त नहीं करना जो जनता की परेशानी नहीं समझती। आरएलपी जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है और आने वाले समय में सत्ता की चाबी हमारे हाथ में होगी।”
कई नेता आरएलपी में हुए शामिल
स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस से जुड़े कई नेता आरएलपी में शामिल हुए। इनमें पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी और पूर्व आईएएस अधिकारी प्रभाती लाल जाट प्रमुख हैं। इनके साथ करीब दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राजस्थान की राजनीति में आरएलपी का बढ़ता प्रभाव
फिलहाल आरएलपी के पास लोकसभा में एकमात्र सांसद के रूप में हनुमान बेनीवाल हैं, जबकि विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इसके बावजूद पार्टी राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि फिलहाल राजस्थान में विपक्ष बिखरा हुआ है — कांग्रेस, आरएलपी, आप, बसपा और अन्य क्षेत्रीय दल अलग-अलग काम कर रहे हैं — जिससे भाजपा को लाभ मिल रहा है। बेनीवाल ने कहा कि,
“अब प्रदेश में सच्चे विपक्ष की भूमिका आरएलपी निभाएगी। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जनता को निराश किया है।”
- Advertisement -


















































