लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जिला कलेक्टर अमित यादव ने किया ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण
,बांध बरेठा और बाणासुर किले के सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर दिए अहम दिशा-निर्देश
बयाना । भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव ने मंगलवार को बयाना क्षेत्र का दौरा कर यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर विशेष बल देते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
बांध बरेठा और प्राचीन बाणासुर किले के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर यादव ने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बयाना ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध क्षेत्र है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार रूप देने की आवश्यकता है।
एसडीएम दीपक मित्तल ने जानकारी दी कि जिला कलेक्टर द्वारा बाणासुर किले में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर यादव ने बयाना से अलापुरी किले तक सड़क को विकसित करने, किले की जमीन को समतल करने और इस ऐतिहासिक धरोहर पर डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को व्यापक पहचान मिल सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले।
तहसीलदार अंकुर जैन ने बताया कि प्रशासन की यह पहल न केवल स्थानीय विकास को गति देगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। कलेक्टर के इस दौरे से बयाना क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है और उन्हें उम्मीद है कि यह कदम बयाना को पर्यटन के नक्शे पर एक प्रमुख स्थान दिलाने में सहायक होगा।