- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा
9 साल की मासूम अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जयपुर, लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क।
जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। 9 साल की मासूम अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मां का दर्द — “मैंने अपनी बेटी को स्कूल भेजकर, अपनी बेटी को मार दिया”
अमायरा की मां के आंसुओं भरे शब्दों ने हर किसी का दिल दहला दिया —
“अमायरा… आजा बेटा, वापस आजा मेरे बच्चे… मैंने अपनी बेटी को स्कूल भेजकर अपनी बेटी को मार दिया…”
क्या बच्ची 48 फुट ऊंचाई से खुद कूद सकती थी?
मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सात साल की बच्ची इतनी ऊंचाई (करीब 48 फुट) से खुद कूद सकती थी?
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन सच्चाई छिपाने में जुटा है, जबकि पुलिस भी मामले को सामान्य दुर्घटना बताने की कोशिश कर रही है।
हादसे के बाद की लापरवाही?
जानकारी के अनुसार, बच्ची के गिरने के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन परिवार को घटना की सूचना देर से दी गई।
लोगों का कहना है कि अगर तुरंत सही कदम उठाए जाते, तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
मौके पर पहुंचे लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
सोशल मीडिया पर भी #JusticeForAmayra ट्रेंड कर रहा है, लोग मांग कर रहे हैं कि
स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच हो
सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की जाए
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए
आगे की जांच
पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और स्कूल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच अधिकारियों ने कहा कि “घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
- Advertisement -

















































