
जयपुर।जयपुर । खबर जयपुर के जमवारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम रामपुरावास चावण्डिया से है जहां “मेरा गांव, मेरा अभिमान” कार्यक्रम के तहत करीब 45 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को लैपटॉप, नकद राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । गांव के ही निवासी एवं सूचना जनसंपर्क विभाग शासन सचिवालय में उपनिदेशक के.एल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने पर कुमारी मनीषा एवं कक्षा 10 में 90% से अधिक अंक लाने पर कुमारी सिमरन, विशाल और कार्तिक को लैपटॉप एवं बीएससी ऑनर्स में 79% अंक लाने पर प्रतिभा बाँसकुआ, कक्षा 10 एवं 12वीं में 60% से 89% अंक लाने वाले करीब 40 छात्र छात्राओं को स्थानीय पंच पटेलों एवं सरपंच पपीता मीना , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ग्रामीण सिटी सीपी मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी तरह कार्यक्रम में आयोजित 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में जितेंद्र प्रथम ,राहुल द्वितीय ,100 मीटर दौड़ में पलक प्रथम , अंजली द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम ,राहुल द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दीपशिखा, चित्रकला प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम, आंचल द्वितीय स्थान पर रही। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर साक्षी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक आर के मीणा स्टेशन अधीक्षक ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे छात्र छात्राओं को पढ़ने की ओर प्रेरित करें । बच्चे पढ़ कर ही गांव, समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम में 3 वर्षों से हो रहा है । जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक छोटू राम मीणा, रामलाल बांसकुआं , प्रताप मीणा व्याख्याता ने भी बच्चों को संबोधित किया । इस मुख्य मौके पर गांव के पटेल लल्लू राम मीणा, महादेव ध्यावणा, प्रताप मीणा, सुखपाल बैफ्लावत, जगदीश गुड़ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे। इससे पूर्व ग्राम चावंडिया में स्थित गिर्राज मंदिर प्रांगण में मैराथन दौड़ को ग्राम पंचायत समिति सरपंच पति एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीपी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।