लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां सोमवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 32 .40 लाख रुपए का प्रस्तावित बजट पेश किया गया ।क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्यों की वार्षिक आमसभा की बैठक नेंनवां रोड़ स्थित समिति के गोदाम परिसर में अध्यक्ष रामेश्वर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें समिति के मैनेजर द्वारा सदस्यों का स्वागत किया गया ।जबकि अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को सम्बोधित किया गया ।मैनेजर विनोद कुमार पहाड़िया ने सदस्यों के समक्ष गत वर्ष 2023 -24 के वास्तविक खर्च 30 .87 लाख की पुष्टि के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया ।जिसका सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया गया ।इसके बाद मैनेजर ने वर्ष 2025 -26 के लिए 32 .40 लाख का प्रस्तावित बजट पेश किया ।बैठक में कई सदस्यों ने बारी बारी से अपने अपने विचार एवं सुझाव भी रखे जिस पर चर्चा की गई ।बैठक में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती माया आंकड़,सदस्य कजोड़ मीणा, माधोलाल कीर, भंवरलाल, ओंकार सिंह, सत्यनारायण गुर्जर, बद्रीलाल भारती के अतिरिक्त समिति कर्मचारी लतीफ मोहम्मद एवं अक्षय सिंह आदि मौजूद थे ।