लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रेखा शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला अधिकारी सम्मान
जयपुर।(आर एन सांवरिया) बीएसएनएल ने महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक निदेशक रेखा शर्मा को राजस्थान परिमंडल में सर्वश्रेष्ठ महिला अधिकारी का सम्मान दिया। बीएसएनएल कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम में बीएसएनएल राजस्थान परिमण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय एवं TWWA अध्यक्षा मनीषा मालवीय ने परिमण्डल कार्यालय की सहायक निदेशक रेखा शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय ने अपने उदबोधन में सम्पूर्ण नारी शक्ति का अभिवादन किया और शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर राजेश अग्रवाल, प्रधान महाप्रबंधक निधि माथुर, , वरिष्ठ महाप्रबंधक अखलेश अग्रवाल, महाप्रबंधक एल एस मीना, सहित वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में महिला कार्मिक उपस्थित रही।