
जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी ने आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ .महासचिव योगेंद्र पंचोली, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह तंवर ,राहुल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर प्रबंधन कार्यकारी सदस्य मोनिका शर्मा ओमवीर भार्गव अनीता शर्मा सत्य पारीक नमो नारायण अवस्थी सिद्धार्थ उपाध्याय पुष्पेंद्र भारद्वाज शालिनी श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के मीडिया मीडिया कोऑर्डिनेटर आनंद शर्मा और मीडिया सलाहकार हिरेन जोशी भी मौजूद रहे।


अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेंद्र पंचोली और प्रबंध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को एक पौधा भी भेंट किया । प्रेस क्लब में आने के लिए आमंत्रित भी किया ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी और सरकार की तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।