
*
प्रतापगढ़।( महेश राव ब्यूरो चीफ) धमोतर थाना क्षेत्र के कुलमीपुरा ग्राम पंचायत के डलमू मानपुर में बुधवार रात्रि में दो घरों में चोरों द्वारा लगभग एक लाख 20 हजार की नगदी व सोने, चांदी, जेवरात,कपड़े, गेहूं व अन्य सामान की चोरियां हुई।
गांव के भीम सिंह लबाना के घर से खिड़की के उपर से छत पर चढ़कर घर में घुसकर ताले तोड़कर 40 हजार की नगदी व सोने, चांदी जेवरात, गेहूं, नए कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर 10 लाख की वारदात को अंजाम दिया। भीमसिह लबाना घर में ही सो रहा था अन्दर के कमरे से चोरी की बाद में मुख्य द्वार से निकले।

इसी तरह विनोद लबाना के मकान से छत के ऊपर चढ़कर चोर अंदर घुसकर निचले हिस्से के कमरो से पेटियो के ताले, बचत गुलक आदि तोड़कर, 80 हजार की राशी लगभग नगदी की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। इस दोरना विनोद छत के ऊपर वाले कमरे में सो रहा था। चोर चोरीकर मुख्य द्वार से निकले।

भीम सिंह व विनोद लबाना ने प्रात उठकर देखा तो घर पर सामान बिखरा हुआ मिला था पेटियों के ताले तोड़े हुए समान बिखरा हुआ मिला। दोनों ही चोरी की वारदात को लेकर हक्के-बक्के रह गए। दोनों ने ही आस-पड़ोस में चोरी को लेकर वार्ता कर धमोतर थाना में लिखित में रिपोर्ट दर्ज करवाकर सूचना दी। मौके पर ही धमोतर थाना से पुलिस जाप्ता पहुंचा। पुलिस ने मौका पर्चा बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चांज शुरू की। पुलिस द्वारा लगातार इस चोरी को लेकर गस्ती की जाकर पूछताछ की जा रही है।