भ्रामक सांप्रदायिक वीडियो वायरल करने का आरोप
विनोद कुमार शर्मा से मोबाइल किया जप्त
जयपुर। जिले की सोशल मीडिया सेल के माध्यम से यह जानकारी में आया कि पिछले दिनों नरेना में हुए 4 वर्षीय बालिका के बलात्कार व हत्याकांड के संबंध में एक भ्रामक वीडियो को वायरल कर के सामाजिक वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है । इस पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। मामले की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,दूदू ज्ञान प्रकाश नवल, ,व आरपीएस वृत सांभर लेक कीर्ति सिंह के सुरविजन में रघुवीर सिंह राठौड़ उप निरीक्षक थाना अधिकारी फुलेरा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस भ्रामक वीडियो को वायरल करने से रोकने तथा मुलजिम के गिरफ्तारी कर इलाके में शांति व्यवस्था तथा सद्भावना बनाए रखने का प्रयास किया। जिसमें गठित टीम के प्रयासों से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुलजिम विनोद कुमार शर्मा पुत्र लालचंद शर्मा उम्र 35 साल निवासी इटावा थाना फुलेरा जिला जयपुर की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना फुलेरा में अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया । आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।