
कठूमर। (दिनेश लेखी) स्थानीय सुनील अवस्थी को एपीपी बनाने पर स्थानीय लोगों ने विधायक बाबू लाल बैरवा का आभार जताया और अवस्थी का एपीपी बनने पर सम्मान किया। सुनील अवस्थी ने एपीपी बनाने का श्रेय विधायक बैरवा को दिया। अवस्थी ने कहा कि विधायक जी की अनुशंसा पर ही उन्हें ये सम्मान मिला है। इस पर खेरली के सभी अधिवक्ताओँ ने भी स्वागत किया। विधायक और अवस्थी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद रूपसिंह यादव, हरदयाल अवस्थी, प्रदेश सचिव विमला शर्मा, खेरली ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चन्द मीणा,व गोकुल चंद, पूर्व चैयरमेन सत्यवर्त आर्य, पवन जैन चौधरी, पीएचसी एईएन उमेश मीणा, विधायक के बेटे अमिताभ और अवधेश बैरवा, निजी सचिव वीरु बैरवा, एईएन प्रकाश मीणा,जगराम वैध,पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी, सुभाष चंद् शर्मा, सौखरी सरपंच देवी सिंह, वार्ड नं 30 से कांग्रेस जिला पार्षद प्रत्याशी सरोज प्रहलाद जाटव ,बसेठ, नगर पालिका पार्षद कु.दाखन देवी, डी डी अंजना,राजू ठेकेदार, पिंकू शर्मा, हैप्पी अवस्थी, सियाराम शर्मा, हरभजन ठेकेदार समूची, गारू सरपंच सुरेन्द्र गोयल, रोनिजाथान सरपंच नंदलाल चौधरी, नंदलाल मीणा भनोंकर, पूर्व कानून्गो प्रेम शर्मा, नरेश शर्मा, अरविंद अवस्थी, देवेन्द्र चौधरी, संतोष सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।