- Advertisement -

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को यहां राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झण्डारोहण किया। इसके उपरांत राज्यपाल मिश्र ने पांचवी बटालियन आरएसी गारद की सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा मिठाई वितरित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
कोरोना महामारी के चलते राजभवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्षिप्त एवं सादगीपूर्ण तरीके से झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन परिसर के उद्यान में कदम्ब और तालवृक्ष का पौधारोपण किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उर्पिस्थत रहे।
- Advertisement -