- Advertisement -
जयपुर। चांदपोल पारीक कालेज के पास स्थित मंदिर सैन समाज ट्रस्ट नारायणी माता की बगीची में ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपनारायण लुनिवाल एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ,संजय सेन , शिव बिहारी सेन,बाबू लाल सुल्तान पूरा चौथी देवी और समाज बंधुओं ने नारायणी माता बगीची सम्पति में अधिकार कराने में उत्कृष्ट प्रशासनिक सहयोग करने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक एवं ज्योतिबाफुले जागृति मंच के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र सेन का अभिनंदन किया । इस अवसर पर सभी ने समाज को संगठित एवं सम्बल बनाने का संकल्प लिया ।
- Advertisement -