दौसा। मेहंदीपुर बालाजी । दौसा की सांसद जसकौर मीना सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुँची। जहां उन्होंने ब्रह्मलीन मंहत किशोरपुरी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । सांसद ने उत्तराधिकारी मंहत नरेश पुरी महाराज से मुलाक़ात कर दु:ख जताया । मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के अधिग्रहण मामले में सांसद जसकौर मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज बहुत सारे इस्लामिक ट्रस्ट हैं, जिनका अधिग्रहण सरकार क्यों नहीं करती है। जबकि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट तो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, चिकित्सा, सड़क समेत सामाजिक सरोकार निभाने में पिछले कई दशक से बहुत अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हिंदू धर्म की आस्था का बड़ा केंद्र है। देशभर से भक्त दर्शनों के लिए आते हैं, यहां से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। ऐसे में यदि राज्य सरकार मंदिर अधिग्रहण को लेकर कोई कार्रवाई करती है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि किशोरपुरी महाराज शिक्षा व सामाजिक सरोकारों को बहुत बढ़ावा देते थे। कई साल पहले मेरे एक आग्रह पर उन्होंने सवाई माधोपुर जिले के मैनपुरा गांव में बालाजी महिला विद्यापीठ की स्थापना कराई। उनकी विकासशील सोच का ही नतीजा है कि आज उस महिला विद्यापीठ में 650 बालिकाए शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
मेंहदीपुर बालाजी से ,पहले हो मुस्लिम धार्मिक स्थलों का अधिग्रहण- जसकौर मीणा
- Advertisement -
- Advertisement -