भाजपा प्रवक्ता शैलेश कौशिक ने बजट को बताया सर्वांगीण विकास करने वाला

0
13
- Advertisement -

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक ने भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए गए पहले पूर्ण बजट को सर्वांगीण विकास का बजट बताते हुए कहा है कि इसे गरीब,युवा, महिला, किसान, दलित एवम आदिवासी सहित समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट राजस्थान में विकास के नए आयाम रचेगा। शैलेश कौशिक ने कहा कि इस बजट में पूरे प्रदेश के साथ – साथ भरतपुर के विकास के लिए जो अभूतपूर्व घोषणा की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स कम सर्विस सेंटर कर्मशिला भवन का निर्माण, केवलादेव नेशनल पार्क के पास जूलॉजिकल पार्क एवं एक्वेरियम, मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर, ब्यावर- भरतपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, एडवांस बस टर्मिनल, फ्लाईओवर एवं एलिवेटेड रोड, ब्रज क्षेत्रीय विकास योजना, डांग, मगरा,मेवात,सहित बृज क्षेत्रीय विकास योजना के लिए 50-50 करोड़, भुसावर में एग्रो प्रोसेसिंग प्लांट तथा फूड पार्क, भरतपुर में फूड प्रोसेसिंग पार्क, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सुदृढ करते हुए रसायन खंड की स्थापना, संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स, संभाग मुख्यालय पर सैनिक बालिका स्कूल, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का अपग्रेडेशन एवं भरतपुर सहित राजस्थान में20 पर्यटक स्थलों पर 200 करोड़ की लागत से कार्य, केला देवी झील का बड़ा मंदिर एवं गंगा मंदिर में विकास कार्य,बयाना में बाईपास, डीग में बाईपास, डीग नगर रोड बेड़म गांव से जटेरी धाम तक सड़क निर्माण ,बरसों से त्योंगा तक बाईपास,लुधवाई टोल से तुहिया-मुरवारा भंडौर भरतपुर बाईपास,हीरा दास से कुम्हेर गेट तक फ्लाईओवर, काली की बगीची से बिजली घर फ्लाईओवर,सेक्टर 13 में सड़क निर्माण एसपीजेड में विकास कार्य,गिर्राज कैनाल भरतपुर का पुनरुद्धार एवं सुंदरीकरण तथा सुजानगंगा रिवाइवल हेतु डीपीआर निर्माण कुम्हेर (डीग) में एग्रीकल्चर कॉलेज नदबई अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत ,सहित बयाना, रूपवास, कामां,डीग सीएचसी का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोमंत विभिन्न पीएचसी – सीएचसी एवं अस्पतालों का क्रमोन्नत करने की जो घोषणा आज बजट में की गई है वह निश्चित रूप से माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर की जनता के प्रति स्नेह के साथ साथ भरतपुर सर्वांगीण के विकास के प्रति उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचायक है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here