
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने भाजपा की तरफ से मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए जारी किए गए ब्लैक पेपर को झूठ का पुलिंदा बताया है। गुर्जर ने बयान जारी करके कहा कि भाजपा भामाशाह योजना बंद करने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगा रही है। जबकि आमजनता को और अधिक लाभ मिल सके इस सोच के साथ योजना में इलाज और राहत दायरा बढ़ाते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना को लागू किया गया है। गुर्जर ने कहा कि ब्लैक पेपर में भाजपा राज्य में अपराध बढ़ने का आरोप लगा रही है। जबकि सब जानते है कि राजस्थान देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां थानों में परिवाद दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। गुर्जर ने कहा कि भाजपा का काम केवल योजनाओं का नाम बदलना रह गया है। कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो आमजनता के हित के लिए नई योजनाएं बनाई जाती है। कांग्रेस सचिव ने कहा कि छह जिलों में होने जा रहे पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस को पूरा बहुमत मिलेंगा।