
जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आज अपने फेसबुक पेज पर एक बहुत ही शानदार फोटो पोस्ट की है ।भारतीय जनता पार्टी के रंग में रंगी इस फोटो को अब तक 1 लाख 32,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं ,और लगभग 6700 कमेंट इस पर आ चुके हैं । केसरिया रंग के बैकग्राउंड में वसुंधरा राजे की यह तस्वीर उनके प्रशंसकों का बहुत ही पसंद आ रही है। साथ ही इस नई प्रोफाइल फोटो से उनके राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से सक्रिय होने के संकेत नजर आ रहे हैं। उनकी फोटो के कई मायने लगाए जा रहे हैं। लोग उन्हें फिर से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाइयां दे रहे हैं ।तो उन्हें फिर से राजस्थान में बीजेपी की कमान संभालने के लिए कमेंट भी कर रहे हैं । इस फोटो के भी राजनीति के गलियारों में कई अर्थ और मायने निकाले जा रहे हैं। लेकिन कुल मिलाकर फेसबुक पर अपलोड हुई इस फोटो ने कुछ ही घंटों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जैसे कि जब वे चुनाव मैदान म3 उतरती है तो उनके लिए एक नारा लगाया जाता है केसरिया में हरा हरा, राजस्थान में वसुंधरा” फेसबुक पेज पर उनकी फोटो भी बिल्कुल उसी अंदाज में नज़र आ रही है। 4 घण्टे उनकी फोटो को 1लाख 32 हज़ार लाइक्स मिल चुके 6700 से ज्यादा कमेंट्स ओर 600 लोग शेयर कर चुके। ये उनकी लोकप्रियता का ही मापदंड है।