- Advertisement -
जयपुर। प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का बहिष्कार करें और कागज के झंडे का 15 अगस्त के दिन उपयोग करें। ये मुहिम जल महल रोड पर द रॉयल दरबार होटल के सामने समाजसेवी और कांग्रेस नेता राजीव त्रेहन ने शुरू किया। त्रेहन ने कागज के झंडों के लिए जागरूक अभियान चलाया। उन्होंने आज सैकड़ों झंडे वाहन चालकों ,अन्य आने जाने वालों को बांटे । इस मौके पर मुकेश सोनी, नरेंद्र ,अशोक यादव ,भागचंद ,नरेंद्र शेखावत ,अब्दुल रऊफ मौजूद थे। त्रेहन ने कहा कि उनका ये जागरूकता अभियान 15 अगस्त तक प्रतिदिन निरंतर जारी रहेगा।
- Advertisement -