अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाना इलाके में दलित युवक की हत्या के आरोप में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी को राउंडअप किया गया है ।पुलिस इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है । हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि आप 8 अक्टूबर को प्रेमपुरा निवासी दलित युवक जगदीश मेघवाल के गांव के ही मुकेश ओड आदि ने अपहरण कर हत्या कर दी । इस पर एससी, एसटी एक्ट में थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। रविवार को अभियुक्त मुकेश, दलिप, सिकंदर ,हंसराज को गिरफ्तार किया गया एवं विधि से संघर्षरत किशोर को निरोध किया गया । सोमवार को तीन अभियुक्त विनोद कुमार ,महेंद्र ,मनोहर लाल, को गंगानगर से गिरफ्तार कर लियागया। रामेश्वर लाल राउंडअप किया गया है।