
देवगांव ।तुंगा थाना इलाके के देवगांव स्थित भैरू बाबा की ढाणी में राजू लाल बैरवा के मकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात मकान की दीवार और खिड़की तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवर और 75000 की की नकदी पार कर ली। नकबजनी और चोरी की घटना की जानकारी परिवार को रात 3:30 बजे के लगभग लगी जब राजू लाल बैरवा अपना मोबाइल चार्ज करने कमरे में घुसा तो कमरे के कमरे में कपड़े बिखरे हुए थे, पिछले कमरे की खिड़की टूटी हुई थी यह देखकर राजू लाल घबरा गया, उसने अपनी पत्नी को आवाज दिया। दोनों ने जब देखा तो मकान में खिड़की तोड़कर चोरों ने उनके कमरे में रखी अलमारी और उसकी दराज को तोड़ दिया। उसमें रखे अपनी पत्नी, मां और बहन के सोने चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे ।दोनों पति-पत्नी ने हल्ला मचाया परिवार को जगाया ।जब देखा तो राजू लाल बैरवा के ही पैतृक मकान में दूसरे कमरे में भी कमरे के पीछे वाली दीवार को तोड़कर उसमें रखे बक्से में से 55000 रुपए चोरी चले गए थे। राजू लाल के खुद के कमरे से 20000 नगद ,सोने ,चांदी के आभूषण जिसमें आधा किलो चांदी का टणकाजोड़, आधा किलो चांदी की कनकती, 255 ग्राम की पाजेब, आधा तोला सोने का जंतर,आधा तोले सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। पीड़ित राजू लाल बैरवा ने तुंगा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।पीड़ित का कहना है की चोरी गए गहनों में उसकी मां, छोटी बहन जिसकी भी 15 दिन पहले ही शादी हुई है ,उसकी पाजेब भी चोरी चली गई। घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो का हाल बुरा है ।पुलिस ने भी रात में ही आकर घटना का जायजा लिया था। सब इंस्पेक्टर गिरिराज प्रसाद का कहना है कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का प्रयास करेगी। घटना के बाद परिवार और आसपास के धनिया के लोग दहशत में है।
