
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि दलितों को विवाह में घोड़ी से उतारना और उनके साथ छुआछूत करना यह मानवता के लिए कलंक है। राजस्थान में भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो इसके लिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें। जो भी दोषी हो उनको सजा देना होगा जिससे कोई भी इस तरीके से शादी विवाह में घोड़ी से उतारने जैसी घटनाएं नहीं कर सके। वे जयपुर में आयोजित पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक वीसी को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने पुलिस अधीक्षक और आईजी रैंक के अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि भविष्य में यह बर्दाश्त नहीं होगा । यदि किसी के भी इलाके में ऐसी घटनाएं होंगी तो उसके लिए एसपी और संबंधित थानेदार जिम्मेदार होगा। पुलिस इस तरह की घटनाओं को प्रतिकार स्कीम में लेकर कार्रवाई करें। राज्य के लिए इस तरह की घटनाएं कलंक है। जो भविष्य में घटित नहीं होनी चाहिए।