- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वें अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महासंघ ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए देशभर में शिक्षकों के हितों और शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने शिक्षकों से समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिवेशन स्मारिका, कैलेंडर और ‘शैक्षिक मंथन’ पुस्तिका का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
- Advertisement -

















































