लोगों ने पूर्व सांसद का भी गर्म जोशी के साथ किया स्वागत
भरतपुर। भाजपा की पूर्व सांसद रंजीता कोली ने आज बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से खोली गई नई रिफ्रेशमेंट कैंटीन का पूजा अर्चना के पश्चात विधि वत रूप से उद्घाटन किया।
इस मौके पर कैंटीन संचालक कुलदीप पोरवाल व अन्य मौजूद लोगों ने पूर्व सांसद का शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार करते हुए जोशीले नारों के साथ सम्मान भी किया।
पूर्व सांसद रंजीता कोली ने कैंटीन संचालक कुलदीप पोरवाल को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि वह व्यवहार और शुद्धता व ताजगी और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए रेलवे यात्रियों को अच्छी क्वालिटी के खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे । पूर्व सांसद ने बताया कि अपने कार्यकाल में उनकी ओर से बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण व सौंदर्य करण का कार्य प्रगति पर है और वह अब सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन को भी बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकवाने व अन्य यात्री सुविधाएं बढ़वाने के लिए भी प्रयासरत है। जिसके लिए उन्होंने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी। वही कैंटीन संचालक कुलदीप पोरवाल ने भी बताया कि यह कैंटीन भी अम्रत भारत रेलवे विकास योजना के तहत खोली गई है। इस दौरान भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ताओं सहित रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।