प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्धगाटन

0
54
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग के लघु गहन चिकित्सा इकाई का उद्धगाटन मंगलवार को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के कर कमलों द्वारा हुआ. 8 बेड के इस आईसीयू के शुरू होने से श्वसन रोग से जुड़े गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने सभी स्टाफ से मरीजों की सेवा तत्परता के साथ करने का आह्वान किया साथ ही मरीजों को किसी भी तरह की कठिनाई तथा परेशानी नहीं हो इस बात विशेष ध्यान रखने के लिए स्टाफ को पाबंद किया।

उल्लेखनीय है की करीब 15 माह पहले इस आईसीयू की छत गिरने के कारण इसे बंद किया गया था. प्राचार्य डॉ. सोनी के प्रयासों से आईसीयू को रिनोवेट करके पुनः शुरू करवाया गया। इस अवसर पर डॉ. माणक गुजराणी डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. प्रमोद ठाकराल, डॉ. जेके खत्री, नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट प्यारेलाल सांखला आईसीयू प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह तथा सभी नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here