लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने किया शिलान्यास, विधायक कोटे से 10 लाख की अतिरिक्त घोषणा
संवाददाता — मनीष पारीक, नावां सिटी।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नावां में रविवार को राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने आधुनिक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया। यह पुस्तकालय भामाशाह एवं युवा उद्योगपति राजेश गोयल द्वारा अपने पिताजी स्व. कुंज बिहारी गोयल की स्मृति में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है।
समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
समारोह में राजेश गुर्जर (प्रधान प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष),
दिनेश जांदू (साल्ट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष),
चुन्नीलाल माली (मारोठ मंडल अध्यक्ष),
अल्पना अग्रवाल (भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष),
पूजा कुमावत (आईटी सेल अध्यक्ष),
ओमसिंह लिचाना (पूर्व सरपंच),
शेरसिंह दिलढाणी (पूर्व उपप्रधान),
हरलाल सिंह केलर (C.B.E.O) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री ने की विधायक कोटे से कक्षा निर्माण की घोषणा
राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने विद्यालय की मांग पर विधायक कोटे से 10 लाख रुपये की लागत से एक कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की।
“राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए समाज के भामाशाहों को राजेश गोयल जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए,” उन्होंने कहा।
भामाशाह राजेश गोयल बोले — विद्यालय के प्रति योगदान ही सच्ची कृतज्ञता
भामाशाह राजेश गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —
“जिस विद्यालय में आप पढ़ते हैं, उसके विकास में योगदान देना ही सच्ची कृतज्ञता है।”
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय में लगभग 3 लाख रुपये के विकास कार्य कराए जा चुके हैं।
नई घोषणाएं और प्रस्ताव
कार्यक्रम के दौरान राजेश गुर्जर ने विद्यालय के मीटिंग हॉल में एयर कंडीशनर लगवाने की घोषणा की।
वहीं, कौशल्या छिपा ने छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग रखी, जिस पर मंत्री चौधरी ने नगर पालिका से शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

विद्यालय परिवार ने जताया आभार
कार्यक्रम में बाबूलाल कुमावत, तुलसीराम राजस्थानी, अटल पारीक, सुरेश गौड़, जगदीश चावला, प्रीतम जोशी, प्रशांत मंधाना, रघुनाथ ढाका,
प्रधानाचार्य सोहनराज बुरडक और जगदीश काकानी सहित बड़ी संख्या में नागरिक व शिक्षक उपस्थित रहे।
मंच संचालन रामकिशोर बसिता ने किया तथा अंत में वरिष्ठ व्याख्याता महेंद्र कुमार वर्मा ने मंत्री और भामाशाह का आभार व्यक्त किया।


















































