आचार्य तुलसी कैंसर संस्थान में विशेष कार्यक्रम आयोजित

0
69
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

 
बीकानेर | संवाददाता: विजय कपूर

आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर उपचार एवं अनुसंधान संस्थान में विश्व होस्पिस एवं पेलिएटिव केयर दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पेलिएटिव केयर नोडल ऑफिसर डॉ. कांता भाटी, कैंसर विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉ. नीति शर्मा, सहायक नोडल ऑफिसर डॉ. राज कुमार निर्बान, पेलिएटिव केयर टीम, कैंसर रोगी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

पेलिएटिव केयर का महत्व बताया

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि पेलिएटिव केयर का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सहयोग प्रदान करना है। इसके माध्यम से रोगियों को न केवल बेहतर इलाज बल्कि सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलता है।

समर्पित टीम घर-घर पहुंचा रही सेवा

पेलिएटिव केयर टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. किरत अब्बासी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. परवेज भाटी, नर्सिंग ऑफिसर अनिल मीना, अनिमोल, दीपा, एह्तेश्यम और कैलाश कुमार शामिल हैं। यह टीम घर जाकर होम केयर सेवा भी उपलब्ध कराती है। इसमें मरीजों को शारीरिक दर्द से राहत के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सहारा दिया जाता है।

मरीजों को फल वितरण और संवेदनशीलता का संदेश

कार्यक्रम के अंत में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल उन्हें प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज में इस विषय पर संवेदनशीलता बढ़ाने का संदेश देना भी था।

यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने पेलिएटिव केयर सेवाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here