लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोकेशन: पीसांगन, अजमेर | स्थानीय संवाददाता: ओमप्रकाश चौधरी
अजमेर जिले में अवैध गतिविधियों पर जारी कार्रवाई के तहत मांगलियावास पुलिस ने एचपी टैंकर से तेल चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की पूरी जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार, जिले भर में अवैध बजरी परिवहन, संपत्ति संबंधी अपराधों, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और हाईवे स्थित होटल-ढाबों पर निगरानी जारी है। इसी क्रम में मांगलियावास थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
चोरी की घटना
आदर्शनगर थाना क्षेत्र के सेदरिया सौरभसिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पंप के लिए बुक किए गए डीजल टैंकर को होटल पर रोककर टैंकर चालक और अन्य लोगों ने तेल चोरी करना शुरू कर दिया। जब उनके साथी परमेश्वर सिंह रावत ने वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो आरोपितों ने उन पर हमला किया।
आरोपी और कार्रवाई
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपितों की पहचान की:
-
राकेश सिंह रावत (अर्जुनपुरा गढ़ी)
-
जितेंद्र नाई (शेरगढ़, जोधपुर)
-
मनीराम विश्नोई (कानावास, जोधपुर)
जांच एएसआई गोपराम विश्नोई के सुपुर्द की गई थी। कार्रवाई में थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, एएसआई रामस्वरूप, कांस्टेबल सतीश कुमार, सुखदेव और रोशनसिंह शामिल थे।

















































